भागलपुर: परबत्ती स्थित कब्रगाह का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. क्रिश्चियन समुदाय यह कब्रिस्तान पुराना है. यहां पर असामाजिक तत्व शरण लेते हैं. यह स्थान सार्वजनिक शौचालय बन गया है. नाले का गंदा पानी बहाया जा रहा है. इस सब को रोकने के लिए यहां कार्य किया जा रहा है. इसमें डीएम से आदेश ले लिया गया है. यह जानकारी सेंट बेनेडिक्ट चर्च के प्रभारी फादर जैकब जोकिम ने दी.
सोमवार को 236 वर्ष पुराने कब्रिस्तान को तोड़ने की जानकारी पर आसपास के लोगों में आक्रोश था. इसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने परबत्ती स्थित कब्रगाह का जायजा लिया. धरोहर संरक्षण फोरम के अध्यक्ष प्रो फारूक अली ने कब्रगाह परिसर में काम कर रहे मिस्त्री एवं आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली. कब्रगाह में काम करा रहे सेंट बेनेडिक्ट चर्च के पदाधिकारियों से भी जानकारी ली गयी. बातचीत में पता चला कि ऐतिहासिक धरोहर के रूप में प्रसिद्ध इस कब्रगाह का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अब्दुल राशिद अंसारी ने बताया कि कब्रगाह तोड़ने की बात प्रकाश में आने के बाद डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. स्थानीय लोगों से बातचीत की. वहां जाकर ऐसा कुछ नहीं लगा कि गलत कार्य हो रहा है. निर्माण कार्य करा रहे संत बेनेडिक्ट चर्च के प्रभारी फादर जैकब जोकिम खुद जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव से मिल कर सारी जानकारी दी. इसमें बताया कि यह धरोहर है. इसे संरक्षित करना जरूरी है. इसमें सरकार को सहयोग ही किया जा रहा है. इसके बाद सारा संशय दूर हो गया.
परबत्ती स्थित क्रिश्चियन कब्रगाह में तोड़-फोड़ क्यों किया जायेगा. यह अफवाह है. इसे संरक्षित किया जा रहा है. इसके लिए ही यहां की झाड़ी व गंदगी हो हटाया जा रहा है. कुछ लोग इसे दूसरा रूप देने की कोशिश कर रहे हैं.
फादर जैकब जोकिम
प्रभारी, संत बेनेडिक्ट चर्च