11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकंुड में 80 फीसदी किसानों ने खेत में डाले बिचड़े

फोटो कैप्शन : 4872 – शाहकंुड में धान का बिचड़ा गिराते किसान शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र के 80 फीसदी किसानों ने धान की खेती के लिए खेत में बिचड़े डाल दिये हैं. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र धान का कटोरा माना जाता है और यहां के किसानों की मुख्य खेती धान है. आर्द्रा नक्षत्र धान के बिचड़े […]

फोटो कैप्शन : 4872 – शाहकंुड में धान का बिचड़ा गिराते किसान शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र के 80 फीसदी किसानों ने धान की खेती के लिए खेत में बिचड़े डाल दिये हैं. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र धान का कटोरा माना जाता है और यहां के किसानों की मुख्य खेती धान है. आर्द्रा नक्षत्र धान के बिचड़े के लिए उपयुक्त माना जाता है. 20 फीसदी किसान हाइब्रिड धान के बिचड़े बीज नहीं मिलने से नहीं डाल पाये हैं. किसानों को इस वर्ष समय-समय पर अच्छी बारिश होने से किसानों को बिचड़े गिराने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. किसान खेतों में बिचड़े डाल खुशी में झूम रहे हैं. प्रखंड में 15 दिनों में धान की रोपनी बड़े पैमाने पर शुरू होने की संभावना है, जबकि प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा हाइब्रिड का बीज विलंब से वितरण शुरू होने से लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव प्रतीत हो रहा है. बीएओ सोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि 65 फीसदी किसानों ने बिचड़े गिरा डाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें