भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामाख्या प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रो प्रसाद ने सैद्धांतिक भूमिका में परिषद को चरित्र निर्माण की पाठशाला बताया.
विवि संगठन मंत्री शिवशंकर सरकार ने विश्वविद्यालय में दलाली व शोषण करनेवाले को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की. प्रो सुबोध विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. प्रो संजय झा अध्यक्ष, डॉ केसी मिश्र, प्रो कौशलेंद्र सिंह, प्रो शिव कुमार जिलोका, राजेश नंदन सिन्हा व रेणु सिन्हा उपाध्यक्ष, आनंद कुमार मंत्री, आशीष सिंह, आशुतोष कुमार, चंद्रकांत झा, मिथिलेश कुमार, गौतम राज व अजय कुमार राम सह मंत्री, गौरव चौबे कोषाध्यक्ष, मोहित जैन कार्यालय मंत्री व चंद्रशेखर सह मंत्री बनाये गये. नगर कार्यसमिति सदस्यों में प्रो शैलेश्वर प्रसाद, नीरज यादव, संजय झा, राजीव कुमार, आनंद झा, कौशल मिश्र, बासु, रणवीर, प्रशांत, राजकुमार मंडल, विकास, गौरव, सौरभ झा, राजा अवधेश को शामिल किया गया. छात्र प्रमुख रेशमी कुमारी, सह छात्र प्रमुख एकता शर्मा, दीपिका, दुर्गा, राधा, पूजा यादव, आदि मौजूद थी.