भागलपुर: बिहार इंटरमीडिएट महाविद्यालय प्राचार्य संघ, भागलपुर की ओर से जिला परिषद उपाध्यक्ष के कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें यह सहमति बनी कि वर्ष 2012-14 के छात्रों का सूचीकरण प्रपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ही जमा की जायेगी. प्रत्येक माह की 15 तारीख को संघ की बैठक करने का निर्णय लिया गया.
निरीक्षण के कारण अनुदान वितरण प्रभावित नहीं हो, इस पर भी सहमति व्यक्त की गयी. डॉ अजय कुमार राजहंस के असामयिक निधन से संघ के सदस्य का पद खाली हो जाने से इस पद की जिम्मेवारी एके गोपालन कॉलेज, सुल्तानगंज के नवीन कुमार को सौंपी गयी. डॉ राजहंस मौजीलाल झा कॉलेज के प्राचार्य थे.
डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. डॉ सिंह ने कहा कि इंटर कॉलेजों को अनुदान देने के लिए शिक्षा विभाग ने डीइओ को फारमेट उपलब्ध कराया है, जो सभी कॉलेजों को पांच अक्तूबर तक जमा कर देना है. बावजूद इसके डीइओ की ओर से कॉलेजों को अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस मौके पर डॉ नकुल प्रसाद साह, डॉ राजेश कुमार मिश्र, संजय चौहान, डॉ कैलाश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.