भागलपुर: फरार व कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर उन पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गयी है. एसएसपी राजेश कुमार ने थानाध्यक्षों को वैसे अपराधियों की सूची तैयार करने को कहा है, जो फरार हैं. थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष टास्क सौंपा गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के पीछे कारण क्या हैं.
विभिन्न कांडों के अनुसंधारकों को अनुसंधान के दौरान आ रही परेशानी व फरार अपराधियों की सूची के लिए एक विवरण सारणी तैयार करने को कहा गया है. थानाध्यक्षों को प्रत्येक दिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों से कम से कम एक वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने थानाध्यक्षों को लापरवाही न बरते की चेतावनी दी है.
एसएसपी ने अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में उपस्थित सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर को प्रत्येक माह की 16 से 20 तारीख तक अनुसंधारकों व थानाध्यक्षों की रिपोर्ट (कार्रवाई के साथ) समर्पित करने का निर्देश दिया है. पुलिस लाइन में आयोजित सभा में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना. उन्हें पुलिस लाइन की बैरक, पेयजल, शौचालय, बिजली, सफाई आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया.