– स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी व शहीद अब्दुल हमीद के जन्म दिन पर आयोजित बुनकर चौपाल में उठी मांगफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरतांती जाति और अंसारी बिरादरी दोनों एक समान हैं. दोनों का मुख्य पेशा कपड़ा बुनाई है. अंसारी (मोमिन) जाति को भी तांती की तरह अनुसूचित जाति(एससी) में शामिल किया जाना चाहिए. उक्त मांग बुनकर विकास मंच,भागलपुर के अध्यक्ष ने बिहार सरकार से की. मंच की ओर से बुधवार को नरगा बाजार पर स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी व शहीद अब्दुल हमीद के जन्म दिवस पर बुनकर चौपाल लगाया गया था. चौपाल की अध्यक्षता हाजी अनवार करीम साहब ने की. इस दौरान बुकनरों ने एक स्वर में कहा कि भागलपुर के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में बुनकर समुदाय के विधानसभा सदस्य नहीं है. इससे उनकी समस्या ठीक ढंग से नहीं रखी जाती है. मंच की ओर से महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव से भागलपुर कमिश्नरी में किसी एक विधानसभा क्षेत्र से बुनकर को उम्मीदवार बनाया जाये. यदि यह मांग पूरी नहीं होगी, तो बुनकर एकजुट होकर बुनकर प्रतिनिधि को उम्मीदवार बनायेंगे. सभा में अब्दुल कय्यूम अंसारी व शहीद अब्दुल हमीद के संघर्ष व जीवन चरित की चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंच का संचालन मुर्सलीन अंसारी ने किया. मौके पर मो अबुतलहा अंसारी, मो राजू अंसारी, मो गुफरान अंसारी, मो असफाक अंसारी, मो अख्तर अंसारी, मो वाजिद, मो सुभानी, मो युनुस, मो इनामुल्ला अंसारी, मो सुलतान अंसरी, मो आदिल अंसारी समेत 38 बुनकर उपस्थित थे.
तांती की तरह अंसारी को एससी में शामिल किया जाये
– स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी व शहीद अब्दुल हमीद के जन्म दिन पर आयोजित बुनकर चौपाल में उठी मांगफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरतांती जाति और अंसारी बिरादरी दोनों एक समान हैं. दोनों का मुख्य पेशा कपड़ा बुनाई है. अंसारी (मोमिन) जाति को भी तांती की तरह अनुसूचित जाति(एससी) में शामिल किया जाना चाहिए. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement