फोटो सुरेंद्र : घटनास्थल का संवाददाता, भागलपुरव्यवहार न्यायालय गेट से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर मंगलवार शाम करीब छह बजे बाइक व स्कूटी की टक्कर में दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. खून से लथपथ दोनों छात्राओं को राहगीर राजेश कुमार, दशरथ यादव व दो छात्रा की मदद से इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया. घायल छात्रा सोनी सिंह झुनझुनवाला बालिका कॉलेज में पार्ट वन की छात्रा है. अर्पिता कुमारी डीएवी स्कूल में 12वीं की छात्रा है. दोनों छात्राएं खंजरपुर में एक लॉज में रह कर पढ़ाई करती है. सोनी को सिर में गंभीर चोट आयी है. अर्पिता का चेहरा व पैर कट गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आदमपुर थाना की पुलिस ने स्कूटी को जब्त किया. जबकि बाइक सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया. घायल सोनी सिंह ने बताया कि अपनी दोस्त अर्पिता के साथ बाजार से लौट कर होस्टल जा रही थी. इसी दौरान घूरन पीर बाबा स्थान से कुछ पहले सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि दोनों छात्राएं दूर तक घिसटती चली गयी. घटना के चश्मदीद ने बताया कि बाइक व स्कूटी दोनों तेज रफ्तार से चल रही थी. दोनों एक दूसरे को काटने के चक्कर में आपस में भिड़ गयी.
BREAKING NEWS
बाइक व स्कूटी में टक्कर, दो छात्रा घायल
फोटो सुरेंद्र : घटनास्थल का संवाददाता, भागलपुरव्यवहार न्यायालय गेट से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर मंगलवार शाम करीब छह बजे बाइक व स्कूटी की टक्कर में दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. खून से लथपथ दोनों छात्राओं को राहगीर राजेश कुमार, दशरथ यादव व दो छात्रा की मदद से इलाज के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement