तसवीर: विद्यासागर -राशन कूपन वितरण: नाथनगर प्रखंड में स्थिति बेहाल -प्रखंड में बंटने के लिए 13 लाख से अधिक कूपन -दो पंचायतों में लगभग 22 हजार ही कूपन भेजे जा सके-शेष 12 पंचायतों में कूपन नहीं भेजा जाने से लाभुकों में बढ़ी बेचैनी वरीय संवाददाता, भागलपुर राशन कूपन वितरण मामले में नाथनगर प्रखंड में स्थिति बेहाल है. जिला पदाधिकारी के पास प्रखंड विकास कार्यालय ने शनिवार से ही राशन कूपन वितरण शुरू करने की बात कही गयी थी, लेकिन सोमवार को कुल 14 पंचायतों में से महज दो पंचायत को ही राशन कूपन भेजा गया है. इस तरह प्रखंड में बंटने आये 13 लाख से अधिक कूपन में से लगभग 22 हजार कूपन ही दो अलग-अलग पंचायतों में दिये जा सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने कहा कि जिला आपूर्ति शाखा से नाथनगर प्रखंड का वितरण पंजी नहीं भेजा जा सका था. इस कारण शनिवार को उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर वितरण पंजी छपवाया गया. इस वितरण पंजी के आधार पर सोमवार से राशन कूपन दो पंचायतों में दिया गया है. उधर, शेष 12 पंचायतों के लाभुकों में राशन कूपन नहीं मिलने से बेचैनी है. एक जुलाई से राशन कूपन के माध्यम से ही राशन देने का निर्देश है. जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने राशन कूपन की समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर हाल मंे 30 जून तक कूपन बांटने का निर्देश जारी किया था. जो कि अधिकतर प्रखंडों में नहीं हो पाया है.
BREAKING NEWS
अंतिम तिथि से एक दिन पहले दो पंचायतों में गया राशन कूपन
तसवीर: विद्यासागर -राशन कूपन वितरण: नाथनगर प्रखंड में स्थिति बेहाल -प्रखंड में बंटने के लिए 13 लाख से अधिक कूपन -दो पंचायतों में लगभग 22 हजार ही कूपन भेजे जा सके-शेष 12 पंचायतों में कूपन नहीं भेजा जाने से लाभुकों में बढ़ी बेचैनी वरीय संवाददाता, भागलपुर राशन कूपन वितरण मामले में नाथनगर प्रखंड में स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement