विक्रमशिला को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा : सीपी ठाकुरप्रतिनिधि, कहलगांव. भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने सोमवार को प्राचीन विश्वविद्यालय विक्रमशिला का अवलोकन किया. दो घंटे तक एक -एक चीजों के विषय में जानकारी ली व मुख्य स्तूप, छात्रावास, तिब्बती धर्मशाला व म्यूजियम में रखे पुरातत्व सामग्री, देवी-देवताओं आदि की प्रतिमा का अवलोकन किया व उपस्थित पुरातत्व विभाग के कर्मचारी से विश्वविद्यालय की जानकारी ली. कर्मचारियों ने बताया कि नालंदा में आज के दौर के अनुसार स्नातक तक की पढ़ाई होती थी. उच्च शिक्षा पीजी की पढ़ाई के लिए विक्रमशिला लोग आते थे. उन्होंने कहा निश्चित तौर पर युग के बदलते परिवेश में यदि नालंदा को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला, तो श्री ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार केंद्र में आ गयी है, उनके भेजे हुए हम प्रतिनिधि हैं. निश्चित तौर पर इसी वित्तीय वर्ष के सत्र में कोई बड़ा निर्णय होगा और इसको विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा. विधायक पीरपैंती अमन कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता पूरी तरह से माननीय प्रधानमंत्री से मांग करती है कि बिहार में नीतीश की सरकार ने नालंदा को चमकाया. केंद्र में भाजपा की सरकार है, तो विक्रमशिला का उद्धार होगा. भाजपा मानवाधिकार मंच के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह, विधायक पीरपैंती अमन कुमार, शिवकंुवेर सिंह मंटू, रणवीर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, मुखिया जयप्रकाश दास, मो मुस्तफा, पवन चौधरी, ललन झा, प्रसादी साहनी, अखिलेश झा, विंदेश्वरी झा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विक्रमशिला को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा : सीपी ठाकुर
विक्रमशिला को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा : सीपी ठाकुरप्रतिनिधि, कहलगांव. भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने सोमवार को प्राचीन विश्वविद्यालय विक्रमशिला का अवलोकन किया. दो घंटे तक एक -एक चीजों के विषय में जानकारी ली व मुख्य स्तूप, छात्रावास, तिब्बती धर्मशाला व म्यूजियम में रखे पुरातत्व सामग्री, देवी-देवताओं आदि की प्रतिमा का अवलोकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement