23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति हत्याकांड में एक ने किया सरेंडर

भागलपुर: बरारी, धोबी टोला के नारायण मंडल का अपहृत पुत्र गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना हत्याकांड में एक आरोपी अमरजीत तांती ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस लगातार अमरजीत की गिरफ्तारी का दबाव बना रही थी. इस कारण अमरजीत ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस मामले में एक अन्य आरोपी दुर्गा यादव पूर्व […]

भागलपुर: बरारी, धोबी टोला के नारायण मंडल का अपहृत पुत्र गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना हत्याकांड में एक आरोपी अमरजीत तांती ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस लगातार अमरजीत की गिरफ्तारी का दबाव बना रही थी. इस कारण अमरजीत ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस मामले में एक अन्य आरोपी दुर्गा यादव पूर्व में ही सरेंडर कर चुका है. इस मामले में सिटी एएसपी के सुपरविजन में अप्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप बाबा, दुर्गा यादव, अमरजीत तांती (दोनों फिलहाल जेल में), समीर उर्फ खुटिया और फौजी शामिल है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है.

मई माह में अपराधियों ने गुलचा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को गंगा नदी में फेंक दिया था. गुलचा के शरीर पर चोट के गहरे जख्म मिले थे. अपराधियों ने गुलचा के बनियान से गला दबा कर उसे मार डाला था. उसका फूल पैंट और टी-शर्ट गायब था. शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान था. गुलचा का शव रजंदीपुर दियारा के पास गंगा नदी में मिला था.

वहां से प्रदीप बाबा, दुर्गा यादव और उसके साथियों ने लाश को नाव से खींच कर बरारी पुल घाट लाया था और पुलिस को जानकारी दी थी. मृतक के परिजनों के मुताबिक, अवैध संबंध का राजदार होना गुलचा की हत्या का कारण बना है. प्रदीप बाबा और एक महिला के अवैध संबंध की भनक गुलचा को लग गयी थी. इस कारण उसे रास्ते से हटा दिया गया. परिजनों के मुताबिक, हत्या का मास्टरमाइंड प्रदीप बाबा और वह महिला है. हत्या से पूर्व गुलचा दुर्गा के होटल में दुर्गा यादव, समीर उर्फ खुटिया, अमरदीप तांती और फौजी के साथ खाया-पीया था. इसके बाद से वह गायब हो गया था. गुलचा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होना बताया गया है. पुलिस का कहना है कि आखिर खा-पीकर वह रात में गंगा नदी में क्यों डूबने जायेगा? घटना के परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पांच आरोपियों पर केस सत्य करार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें