Advertisement
विशेष लोक अदालत में सौ मामले निबटे
भागलपुर: भागलपुर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को यूको बैंक के एनपीए वाद से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसमें यूको बैंक के एनपीए वादों के एक सौ मामलों पर बैंक व पक्षकार एकमत हुए. इस तरह निबटारा के तहत तय की गयी समझौते राशि में कुछ का भुगतान तत्काल कराया गया. जिला सत्र […]
भागलपुर: भागलपुर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को यूको बैंक के एनपीए वाद से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसमें यूको बैंक के एनपीए वादों के एक सौ मामलों पर बैंक व पक्षकार एकमत हुए. इस तरह निबटारा के तहत तय की गयी समझौते राशि में कुछ का भुगतान तत्काल कराया गया.
जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अरविंद माधव ने बताया कि यूको बैंक की तिलकामांझी शाखा व अन्य मुख्य शाखा से जुड़े वाद का निबटारा प्रथम बेंच में हुआ. इसमें पीठासीन पदाधिकारी चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार, अधिवक्ता मुरारी कुमार चटर्जी व सामाजिक कार्यकर्ता विजय मोहिनी थीं. इस बेंच ने 57 मामलों का निबटारा किया. इस मामलों में कुल 52 लाख 69 हजार रुपये का समझौता कराया गया जिसमें से 3 लाख 92 हजार रुपया का भुगतान तत्काल किया गया.
इसी तरह यूको बैंक की अन्य शाखा से जुड़े वादों का निबटारा दूसरे बेंच ने किया. बेंच के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अवर न्यायाधीश पंचम सह सचिव अशोक कुमार शुक्ला, अधिवक्ता राज नारायण व सामाजिक कार्यकर्ता रतन गुप्ता के सामने 43 मामले निबटाये गये. इन मामलों के निबटारे के दौरान कुल 26 लाख दो हजार रुपये की राशि के लेन-देन का समझौता हुआ. इसमें 2 लाख 55 हजार रुपये का बेंच के आदेश के बाद भुगतान हुआ. यूको बैंक के अधिकारियों ने कहा कि यूको बैंक भागलपुर का लीड बैंक है तथा ग्रामीण स्तर पर बैंक में एनपीए से जुड़े वाद भी अन्य बैंकों की तुलना में अधिक है. यूको बैंक के आंचलिक प्रबंधक ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को लोक अदालत से एनपीए वाद निबटारा करने का आग्रह किया था. जिसके बाद विशेष लोक अदालत भागलपुर में लगाये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement