17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन आज

भागलपुर: जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होने वाले सम्मेलन में ग्रामीण कार्य सह पंचायती राज मंत्री भीम सिंह, परिवहन, सूचना व जन संपर्क मंत्री वृष्णि पटेल व विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री गौतम सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी […]

भागलपुर: जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होने वाले सम्मेलन में ग्रामीण कार्य सह पंचायती राज मंत्री भीम सिंह, परिवहन, सूचना व जन संपर्क मंत्री वृष्णि पटेल व विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री गौतम सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति व नीतियों से अवगत कराते हुए आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे.

जदयू महानगर अध्यक्ष एसएम तारिक अनवर ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. सम्मेलन स्थल पर भव्य मंच एवं पंडाल का निर्माण कराया गया है और वहां कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए समुचित इंतजाम किये गये हैं.

सम्मेलन के लिए शहर में कई जगह पर होर्डिग्स, बैनर आदि भी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को भी विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं.

महिला संगठन, प्रखंड-पंचायत और शहर के वार्डो से हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता की भागीदारी इसमें होगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुशासन प्रिय बन कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश शर्मा व प्रवक्ता गणोश प्रसाद साह ने सम्मेलन के लिए वार्ड संख्या 40, 41, 42, 50, 51, 17, 18 आदि का दौरा कर सैकड़ों नये सदस्य भी बनाये और उनसे सम्मेलन में आने की अपील की.

महिला अध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी नीलू, डॉ किरण सिंह, माला साहा, कविता देवी, लक्खी देवी, रीता देवी आदि ने भी घर-घर जा कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय भारती कुशवाहा ने न्यायालय परिसर में प्रकोष्ठ की बैठक की. बैठक में सम्मेलन की सफलता व अधिक से अधिक संख्या में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से नवीन कुमार, संदीप झा, विक्रम सिंह, पंकज मिश्र, उदय नारायण, पुरन सिंह, यमुना दास, काली शंकर गुप्ता, संजय कुमार, शशि भूषण सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें