– सेनेटरी नैपकिन के लिए हर साल मिलेगा 150 रुपये-अगस्त में होगा राशि का वितरणवरीय संवाददाता, भागलपुरकिशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत जिले की 92,952 बच्चियों के बीच राज्य सरकार 1,39, 42,800 रुपये वितरित करेगी. योजना को लेकर सातवीं से 12वीं कक्षा तक की बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन के लिए प्रतिवर्ष 150 रुपये दिया जायेगा. यह राशि जिले के 853 मध्य विद्यालय व 110 उच्च विद्यालय की बच्चियों के बीच वितरित की जायेगी. कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पटना में बुधवार को कार्यशाला हुई थी. कार्यशाला में जिले में नोडल पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ नसीम अहमद को बनाया गया है. दो सहायक नोडल पदाधिकारियों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की एक शिक्षिका व एसएसए कार्यालय की कोई महिला कर्मी शामिल की जायेंगी. प्रखंड स्तर पर बीइओ व हर विद्यालय की एक महिला शिक्षिका इसकी सुगमकर्ता होंगी. क्रमिक रूप से प्रशिक्षण होगा. डीइओ की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग टीम बनायी गयी है, इसमें मध्याह्न भोजन के डीपीओ को छोड़ कर सभी डीपीओ सदस्य बनाये गये हैं. एक सप्ताह में सुगमकर्ता का नाम, नोडल पदाधिकारियों का नाम, बच्चियों की संख्या राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. सात से 15 जुलाई तक राशि आवंटित कर दी जायेगी. सर्व शिक्षा अभियान इस राशि को विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से वितरण करायेगा. कार्यशाला में डीइओ फूल बाबू चौधरी व डीपीओ नसीम अहमद ने भाग लिया.जिले में बच्चियों की संख्याकक्षाबच्चियांसातवीं29503आठवीं 27402नौवीं 17665दसवीं 15313ग्यारहवीं 1830बारहवीं 1139कुल 92952
BREAKING NEWS
92 हजार बच्चियों को मिलेगा 1.39 करोड़
– सेनेटरी नैपकिन के लिए हर साल मिलेगा 150 रुपये-अगस्त में होगा राशि का वितरणवरीय संवाददाता, भागलपुरकिशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत जिले की 92,952 बच्चियों के बीच राज्य सरकार 1,39, 42,800 रुपये वितरित करेगी. योजना को लेकर सातवीं से 12वीं कक्षा तक की बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन के लिए प्रतिवर्ष 150 रुपये दिया जायेगा. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement