चौपाल में जदयू : पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम पीरपैंती. प्रखंड के शादीपुर गांव में बुधवार को चौपाल में जदयू, पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव विभूति गोस्वामी ने नीतीश सरकार के दस साल के काम के बारे में लोगों के बीच रायशुमारी की. ग्रामीण राजपति राम, सच्चिदानंद सिंहा, रामदास प्रसाद सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा, रंजीत प्रसाद सिन्हा आदि ने कहा कि प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार लगाया, पुलिस के कार्य पर असंतोष जताया, ठेकेदारों द्वारा कराये गये कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये, फसल क्षतिपूर्ति राशि के वितरण में घालमेल का आरोप लगाया. साथ ही राशन कार्ड वितरण में अनियमितता और बिचौलियों पर रोक लगाने की मांग की. प्रदेश महासचिव ने उनकी बातें मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी पदाधिकारी को देने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन कर रहे प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने माना कि जनसमस्याओं के समाधान में उदासीनता के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मिथिलेश पांडे ने कहा कि पार्टी कैडरों का दायित्व है कि ग्रामीणों के शोषण के विरुद्ध सक्रिय होकर आवाज उठाये. कई लोगों ने कहा कि प्रत्याशी चयन में जनता की मंशा भी जानने का प्रयास किया जाना चाहिए. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख किरण देवी, विक्रम कंुवर, फणिकांत सिन्हा, पंकज कुमार, सूर्य कुमार बेसरा, धीरज चौधरी, मो मंुतसीर के अलावा कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे. नारकोटिक एक्ट का आरोपित गिरफ्तारपीरपैंती. प्रखंड के राजगंज निवासी मो अमीररूद्दीन को पीरपैंती पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस पर एनटीपीएस एक्ट के तहत पीरपैंती थाना में मामला दर्ज है.
BREAKING NEWS
प्रत्याशी चयन में ली जाये जनता की राय
चौपाल में जदयू : पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम पीरपैंती. प्रखंड के शादीपुर गांव में बुधवार को चौपाल में जदयू, पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव विभूति गोस्वामी ने नीतीश सरकार के दस साल के काम के बारे में लोगों के बीच रायशुमारी की. ग्रामीण राजपति राम, सच्चिदानंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement