17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीआरएस मंत्री के आवास का घेराव करेंगे हड़ताली

भागलपुर. बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के आह्वान पर जिले के सभी रोजगार सेवक 24 जून को पटना में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के आवास का घेराव करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे. रोजगार सेवकों का कहना है कि यह अंतिम लड़ाई है. इस बार या तो समायोजित होंगे या जीवन यापन […]

भागलपुर. बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के आह्वान पर जिले के सभी रोजगार सेवक 24 जून को पटना में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के आवास का घेराव करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे. रोजगार सेवकों का कहना है कि यह अंतिम लड़ाई है. इस बार या तो समायोजित होंगे या जीवन यापन का कोई रास्ता चुनेंगे. सभी पंचायत रोजगार सेवक पंचायत सचिव पद पर समायोजन की मांग के समर्थन में एक मई से सामूहिक अवकाश पर हैं. संघ के जिला सचिव आदित्य रंजन ने बताया कि आज हड़ताल का 54 वां दिन है. इस दौरान हमारी वार्ता ग्रामीण विकास मंत्री, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं मुख्य सचिव बिहार सरकार स्तर पर हुई, लेकिन सभी ने झूठा आश्वासन दिया. हमलोगों की बहाली ग्रामीण विकास विभाग के विज्ञापन पर डीआरडीए के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हुई है. आज हमलोगों के बदौलत ही मनरेगा की योजना धरातल पर उतर पायी है. हमारे मेहनत का नतीजा है कि बिहार सरकार को मनरेगा के पारदर्शी व सफल संचालन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. हमलोग अपने आठ वर्षों के मेहनत का पारितोषिक सरकार से मांग रहे हैं. अब तो हमारे कई साथियों का प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने की उम्र सीमा भी पार हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें