23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

600 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ायेगा चौहान कोचिंग सेंटर (विज्ञापन)

फोटो : आशुतोष-पिछड़े गांवों में चलेगा शिक्षा जागरूकता अभियानसंवाददाता,भागलपुर शिक्षा महज सरकार के बूते की चीज नहीं, वरन समाज की सुनिश्चित भागीदारी जरूरी है और समाज केवल देने के लिए नहीं होता, बल्कि हमारा कर्तव्य बनता है कि समाज के लिए भी कुछ करें. इसी सोच के तहत चौहान कोचिंग सेंटर ने 600 बच्चों को […]

फोटो : आशुतोष-पिछड़े गांवों में चलेगा शिक्षा जागरूकता अभियानसंवाददाता,भागलपुर शिक्षा महज सरकार के बूते की चीज नहीं, वरन समाज की सुनिश्चित भागीदारी जरूरी है और समाज केवल देने के लिए नहीं होता, बल्कि हमारा कर्तव्य बनता है कि समाज के लिए भी कुछ करें. इसी सोच के तहत चौहान कोचिंग सेंटर ने 600 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है. निदेशक संजय चौहान ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैंक, एसएससी, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने का बैच यूं तो करीब साल भर चलता है, लेकिन इन बच्चों को तब तक नि:शुल्क पढ़ाया जायेगा, जब तक यह अपने पैरों पर खड़े न हो जायें. सरकारी नौकरी लगने तक इन बच्चों को संस्थान नि:शुल्क पाठ्य सामग्री ( स्टडी मेटेरियल) उपलब्ध करायेगा. निदेशक इसकी शुरुआत फिलहाल अपने गृह जिला बांका से कर रहे हैं. इसके लिए 18 जुलाई को पहली परीक्षा होगी, जिसके लिए अबतक 700 बच्चों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा केंद्र चौहान कोचिंग सेंटर व एसएम मिशन प्लस टू स्कूल निर्धारित है. दूसरी जांच परीक्षा पांच जुलाई को होगी, जिसके लिए चौहान कोचिंग सेंटर से 30 जून तक 300 रुपये में पंजीकरण फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. एसएमएस मिशन के निदेशक कौशल किशोर सिन्हा ने बताया कि इसके लिए इंटर पास व 30 वर्ष से कम उम्र के युवा पात्र हैं. दोनों ही परीक्षा संपादित होने के बाद 600 बच्चों का चयन किया जायेगा. बैच की शुरुआत 15 जुलाई से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें