18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्तमान व पूर्व एमएलसी ने भरा परचा

भागलपुर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए मंगलवार को वर्तमान विधान पार्षद (एमएलसी) मनोज यादव व पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है. सर्वप्रथम पूर्व एमएलसी श्री कुमार अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष दो सेट में […]

भागलपुर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए मंगलवार को वर्तमान विधान पार्षद (एमएलसी) मनोज यादव व पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है. सर्वप्रथम पूर्व एमएलसी श्री कुमार अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष दो सेट में नामांकन दाखिल किया. इसी प्रकार करीब डेढ़ बजे वर्तमान एमएलसी ने सैंडिस कंपाउंड से समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर नामांकनपत्र दाखिल किया. नामांकन से पूर्व जदयू गंठबंधन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में एक सभा का आयोजन किया गया था.
नामांकन दाखिल करने के बाद एमएलसी श्री यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए जो लड़ाई उन्होंने शुरू की है, उसे ही आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने अथक प्रयास से फिलहाल पंचायत प्रतिनिधियों के लिए वेतन शुरू कराया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. इसके लिए ही वह एक बार फिर से पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत उन्होंने प्रतिनिधियों को सम्मान दिलाने का बीड़ा उठाया है और पिछले छह साल से वह इसके लिए प्रयासरत हैं. पिछले छह साल से उन्होंने जो काम किया है, उसे लेकर ही वह इस बार अपने वोटरों के बीच जायेंगे और विश्वास है कि उन्हें वोटरों का साथ मिलेगा.
दूसरी ओर, नामांकन दाखिल करने वाले दूसरे प्रत्याशी पूर्व एमएलसी श्री कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत संविधान में जो अधिकार दिया गया है, उसकी लड़ाई वह शुरू से लड़ रहे हैं और इस चुनाव में भी यही उनका मुद्दा भी होगा. पंचायत प्रतिनिधियों को वेतन भत्ता, पेंशन आदि को लेकर उनकी लड़ाई है. वर्ष 2007-08 में भी उन्होंने पेंशन-वेतन की लड़ाई शुरू की थी.
उन्होंने कहा कि पंचायती लोग उनके साथ हैं और सभी वोटरों से वह व्यक्तिगत रूप से मिल भी रहे हैं. वोटरों के आश्वासन पर ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. अपने विपक्षी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में सभी जानते हैं. पिछले छह साल में वह किसी भी पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि से नहीं मिले और न ही कोई मुद्दा उठाया. इसलिए उनके समक्ष इस बार कोई चुनौती नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें