उसे जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. माइकल को पैर व सिर में बम लगा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. अपराधी माइकल को मारने आये थे, लेकिन धोखे में रंजीत को बम मार दिया. घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है. पुलिस ने महेशपुर मुहल्ले के रंजीत मंडल व डब्ल्यू मंडल को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
बबरगंज : अदावत में चला बम, निदरेष की गयी जान
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में सोमवार शाम पौने चार बजे बम-गोली से हमला में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक रंजीत कुमार गुप्ता (22) महेशपुर मुहल्ला निवासी सरयुग प्रसाद गुप्ता का बड़ा बेटा था. रंजीत उल्टा पुल के नीचे किराना दुकान में काम करता […]
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में सोमवार शाम पौने चार बजे बम-गोली से हमला में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक रंजीत कुमार गुप्ता (22) महेशपुर मुहल्ला निवासी सरयुग प्रसाद गुप्ता का बड़ा बेटा था. रंजीत उल्टा पुल के नीचे किराना दुकान में काम करता था, जबकि जख्मी माइकल डिसुआ (25) उसी मुहल्ले के रिटायर्ड बिजलीकर्मी सुखदेव मंडल का बेटा है.
माइकल के धोखे में मारा गया रंजीत
मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी का घर बन रहा है. रंजीत ठेला लेकर बालू लाने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी मुलाकात माइकल डिसुआ से हुई. माइकल, रंजीत के ठेला पर बैठ गया. जैसे ही घर के कुछ आगे बढ़ा गली में पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने माइकल को टारगेट कर बम फेंका. संयोग से बम माइकल को नहीं लग कर ठेला चालक रंजीत के सिर में लगा. बम विस्फोट में रंजीत का सिर उड़ गया और ठेला पर बैठा माइकल जख्मी हो गया. रंजीत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि माइकल को उसके दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी वीणा कुमारी, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, बबरगंज थानेदार राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
माइकल की है आपराधिक छवि
पुलिस ने बताया कि माइकल की छवि आपराधिक है. 2014 में माइकल ने गोली मार कर अजय मंडल को जख्मी कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने जब माइकल को गिरफ्तार किया, तो उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ था. बबरगंज थाने में माइकल पर एससी-एसटी एक्ट का भी केस दर्ज है. हाल में ही माइकल जेल से निकला था. माइकल टीएनबी कॉलेज में बीए पार्ट-2 में पढ़ता है.
1995 में हुई थी भाई की हत्या
माइकल ने बताया कि 1995 में उसके भाई रंभा मंडल की हत्या हो गयी थी. इस हत्या में अजय, रंजीत व अन्य लोगों का हाथ था. उसके पिता ने केस दर्ज कराया था. इस दुश्मनी को लेकर अजय मंडल, उसका साला, डब्ल्यू मंडल, गोपाल मंडल, रंजीत मंडल, रंजीत का भाई राजीव मंडल ने बम से हमला किया. उसने बताया कि अपराधी मुङो मारने आये थे, लेकिन धोखे में ठेला चालक रंजीत गुप्ता मारा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement