भागलपुर: डीजल अनुदान के लिए जिला में कुल 37493 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 35704 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को डीजल अनुदान वितरण पर नजर रखते हुए इसमें तेजी लाने के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया है. वह सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में एमजेसी, सीडब्लूजेसी एवं लोकायुक्त से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए डीएम ने इनमें त्वरित अनुपालन का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में बताया गया कि मनरेगा के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 42 प्रतिशत राशि व्यय हुई है एवं 57 प्रतिशत योजनाएं भौतिक रूप से पूर्ण हुई है. डीएम श्री मीणा ने सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को मानव दिवस के सृजन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को इंदिरा आवास के शेष लाभार्थियों के बीच राशि युक्त पासबुक वितरण के लिए शिविर लगाया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
आरटीएस में जिला को दूसरा स्थान
साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीएम श्री मीणा ने बताया कि लोक सेवा का अधिकार (आरटीएस) के तहत नयी रैंकिंग प्रणाली के आधार पर राज्य में जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. जिला के प्रखंड-अंचलों की रैंकिंग में इस्माइलपुर को प्रथम एवं शाहकुंड को अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है. डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित प्रखंड-अंचलों की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश दिया है.