भागलपुर: राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय होटल में बैठक का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने की. उन्होंने बताया कि राजद सड़क से सदन तक जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगा.
उन्होंने बताया कि 20 से 30 अक्तूबर तक विधानसभा सम्मेलन सुल्तानगंज, नाथनगर, कहलागांव, पीरपैंती, बिहपुर व गोपालपुर में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एनएच-80, बिजली, अपराध, जिला व प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
जदयू व भाजपा के खिलाफ जगह-जगह नुक्कड़ सभा भी की जायेगी. बैठक में प्रदेश महासचिव दीपक सिंह, रमेश प्रसाद रमण, मो मेराज, साधु यादव, रविश कुमार, यासीन खां, श्यामसुंदर यादव, अंभो यादव, मो रिजवान, गोपाल यादव, केदार शर्मा, शंकर प्रसाद यादव, अजय कुमार सिंह, बबलू यादव, विंदेश्वरी झा, प्रीतम कुमार, मो कलीम, रामविलास पासवान, विजय पासवान, मनोज यादव आदि उपस्थित थे.