भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी उर्दू के सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों ने गुरुवार को विभाग में तालाबंदी कर दी. इससे पूर्व छात्रों ने जम कर हंगामा किया और विभागाध्यक्ष के कार्यालय में कागजातों को तितर-बितर कर दिया.
छात्रों का आरोप था कि विभाग के क्लर्क उनलोगों की उपस्थिति 75 फीसदी करने के लिए पैसे मांगते हैं. छात्रों का कहना था कि क्लर्क द्वारा पैसे मांगने की शिकायत उनलोगों ने विभागाध्यक्ष से भी की और उपस्थिति पूरा करने का भी अनुरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों का कहना था कि क्लर्क द्वारा फाइल पास करने के बिना उस पर विभागाध्यक्ष हस्ताक्षर नहीं कर रहे. इसके चलते उनलोगों का परीक्षा फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है.
तालाबंदी के बाद सभी छात्र कुलपति डॉ एनके वर्मा के पास पहुंचे. कुलपति ने बताया कि विभागाध्यक्ष को बुला कर निर्देश दिया कि उपस्थिति को लेकर छात्रों के हित में जहां तक संभव है, प्रयास करें. उन्होंने बताया कि छात्रों ने उनके समक्ष भी कई आरोप लगाये. इसकी जांच करनी होगी, तभी सच्चई सामने आयेगी.