स्मार्ट लोग अपने स्मार्टफोन टिपटिपाते हुए ही भुगतान कर पायेंगे. इसके लिए सिर्फ आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए. इस फोन की सहारे आप ठीक वैसे ही पेमेंट कर पायेंगे, जैसे अब तक क्रेडिट कार्ड से करते आए हैं. एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करनेवाला यह एप आपको प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध होगा. इसे फोन में इंस्टॉल करना होगा.
Advertisement
क्रेडिट कार्ड हुआ पुराना अब स्मार्टफोन से करें पेमेंट
भागलपुर: शॉपिंग तो कर ली, अब पेमेंट करना है, लेकिन पास में कैश नहीं है, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी नहीं है. कोई बात नहीं स्मार्टफोन है न. बस दो बार पिट-पिट करें और हो गया भुगतान. तकनीक के नजरिये से दिनों-दिन हाइटेक होती जा रही जीवनशैली में स्मार्टफोन एक अहम हिस्सा बन चुकी है. […]
भागलपुर: शॉपिंग तो कर ली, अब पेमेंट करना है, लेकिन पास में कैश नहीं है, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी नहीं है. कोई बात नहीं स्मार्टफोन है न. बस दो बार पिट-पिट करें और हो गया भुगतान. तकनीक के नजरिये से दिनों-दिन हाइटेक होती जा रही जीवनशैली में स्मार्टफोन एक अहम हिस्सा बन चुकी है.
कहां और कैसे काम करेगा एप्प
इस एप्प का प्रयोग केवल एंड्राएड के लेटेस्ट वर्जन वाले फोन में ही प्रयोग किया जा सकेगा. मोबाइल बाजार में एंड्रायड ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनकी सहूलियत का ख्याल रखते हुए जल्द ही मोबाइल पेमेंट सर्विस की शुरुआत होने वाली है. इस एप्प की मदद से पेमेंट काफी सुविधाजनक होगा. साथ ही ग्राहक ट्रांजेक्शन को मात्र दो क्लिक में ही पूरा कर लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement