17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन की घटी तीन बोगियां,यात्री परेशान

भागलपुर: मंदारहिल रेलखंड पर दौड़ लगाने वाली मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन की यात्रियों की संख्या नहीं घटी है, लेकिन रेलवे ने इसके तीन बोगियों को घटा दी है. ट्रेन अब पांच बोगियां तक ही सीमित हो गयी है, जिससे यात्र के दौरान यात्रियों को असुविधा होने लगी है. पहले इस ट्रेन में आठ बोगियां थी. […]

भागलपुर: मंदारहिल रेलखंड पर दौड़ लगाने वाली मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन की यात्रियों की संख्या नहीं घटी है, लेकिन रेलवे ने इसके तीन बोगियों को घटा दी है. ट्रेन अब पांच बोगियां तक ही सीमित हो गयी है, जिससे यात्र के दौरान यात्रियों को असुविधा होने लगी है. पहले इस ट्रेन में आठ बोगियां थी. रेलवे से इसकी संख्या में धीरे-धीरे घटा कर पांच बोगियां कर दिया है. साल भर के अंदर आठ से पहले सात किया गया.अब सात से छह और अब छह से पांच बोगियों कर दिया है. मंदार हिल रेलखंड पर भागलपुर-मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन सबसे पुरानी ट्रेन है. भागलपुर से मंदारहिल के लिए इसका समय दोपहर 11.20 बजे निर्धारित है. मंदारहिल से इसका समय दोपहर 2.05 बजे हैं.
यात्रियों की रहती खचाखच भीड़, इंजन पर लटकने की विवशता. बोगियां घटने से मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन में अब यात्रियों की खचाखच भीड़ रहने लगी है. पर्याप्त सीट नहीं मिलने से यात्रियों को खड़े-खड़े यात्र करना पड़ रहा है. साथ ही इंजन पर लटकने की विवशता बनी है. यात्र के दौरान पायदान पकड़ कर भी यात्र करने को लोग विवश हुए है. पहले आठ बोगियां रहने से यात्र के दौरान यात्रियों को पर्याप्त सीट मिल जाती थी. कुल मिला कर स्थिति यह है कि यात्रियों को यात्र करने में असुविधा हो रही है.
न लाइट जलती है न पंखे घूमते हैं.
मंदारहिल पैसेंजर का हाल यह है कि इसमें न तो अब बैठने के लिए पर्याप्त जगह है और न लाइट जलती है. पंखे भी नहीं घूमते हैं. इस रूट पर बांका पैसेंजर व हंसडीहा पैसेंजर सहित बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस चलती है. उक्त सभी ट्रेनों में से मंदार हिल पैसेंजर की स्थिति दयनीय होकर रह गयी है.
213 बेटिकटों से 79 हजार रुपये की वसूली. ट्रेन में यात्रियों की सुखद यात्र के लिए रेलवे अधिकारियों, टीटीइ आदि ने आरपीएफ की मदद से चेकिंग अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व एसीएम बीटी राव ने की. रेलवे अधिकारियों ने दानापुर इंटरसिटी, साहेबगंज इंटरसिटी, वनांचल आदि ट्रेनों से 213 बेटिकटों को पकड़ा और उससे 79 हजार 320 रुपये जुर्माने की राशि वसूली की. ट्रेनों में चेकिंग अभियान से बेटिकटों में हड़कंप मची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें