18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेठ की धूप से लोग परेशान

फोटो : 9 बांका 8 , 9 : चिकित्सक व धूप से बचने के उपाय करते लोग प्रतिनिधि, अमरपुरजानलेवा गरमी व लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बांका का पारा पिछले 15 दिनों से चालीस डिग्री के ऊपर चल रहा है. वहीं जब तक मानसून प्रवेश नहीं कर जाता तब तक पारा […]

फोटो : 9 बांका 8 , 9 : चिकित्सक व धूप से बचने के उपाय करते लोग प्रतिनिधि, अमरपुरजानलेवा गरमी व लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बांका का पारा पिछले 15 दिनों से चालीस डिग्री के ऊपर चल रहा है. वहीं जब तक मानसून प्रवेश नहीं कर जाता तब तक पारा इसी प्रकार अपना रौद्र रूप दिखायेगा. कुछ सावधानियां बरत कर गरमी व लू से बचा जा सकता है. क्या कहते हैं चिकित्सक गरमी व लू से बचने के लिए आइएमए के जिला सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लू यदि किसी व्यक्ति को लग जाता है तो तेज बुखार, थकावट, सर दर्द, उल्टी, दस्त व अत्यधिक पसीने का बहना आदि शामिल हैं. यह लक्षण यदि किसी व्यक्ति में दिखता है तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. बचाव तेज धूप में ना निकलें.यथासंभव धूप से बच कर काम निबटायें.सिर को ढंकें व धूप चश्मा का प्रयोग करें. दूर करने के उपायसत्तू आंत को ठंडा प्रदान करता है इसका सेवन करें, ताजा भोजन करें, कद्दू, गन्ना व खीरा का रस एवं ग्लूकोज का सेवन करें. रासायनिक तत्व से निर्मित पेय पदार्थ से परहेज करें. अत्यधिक मात्रा में जल का सेवन करें. (0-5) वर्ष के बच्चे में शारीरिक कष्ट होने पर अविलंब चिकित्सक से सलाह ले व धूप से बच्चे को बचायें. सदर अस्पताल में की गयी है लू से बचाव की व्यवस्था बढ़ती गरमी को देखते हुए बांका सदर अस्पताल में कई इंतजाम किये गये हैं. सीएस डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में लू से बचाव के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है. साथ ही कई दवाई भी उपलब्ध है. इलेक्ट्रॉल पाउडर, ओआरएस, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें