– इंस्पेक्टर-थानेदार को बुलाकर दिये निर्देशसंवाददाता, भागलपुरबरारी, आदमपुर, तिलकामांझी इलाके में हुई चोरी, डकैती, लूट आदि की घटना के उद्भेदन को लेकर एसएसपी विवेक कुमार ने उक्त थाने के इंस्पेक्टर-थानेदारों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिये. एसएसपी ने बरारी थानेदार से पूछा कि डॉक्टर व डीएम के स्टेनो के घर हुई चोरी में क्या कार्रवाई हुई? एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि अगर घटनाएं हुई तो थानेदार नपेंगे. एसएसपी ने निर्देश दिया है कि शहरी थानों के थानेदार रात में खुद निकले और गश्ती करे. जिन थाना क्षेत्रों मंे कमजोर पुलिसिंग होगी, उन थानेदारों को निलंबित किया जायेगा. समय-समय पर विशेष अभियान चला कर सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार करे. बैठक में विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार, बरारी थानेदार केके अकेला, आदमपुर थानेदार संतोष कुमार, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह मौजूद थे. बरारी में हो चुकी है लाखों की चोरियांपांच दिन पूर्व बरारी के दो घरों से चोर 15 लाख से अधिक का कैश, जेवर आदि चोरी कर चुके हैं. डीआइजी कोठी के पीछे डॉ अमर ठाकुर के घर से चोर 13 लाख व झौआ कोठी में डीएम के स्टेनो के घर से चोर सवा तीन लाख रुपये का माल चुरा चुके हैं. स्टेनो के घर तो दिन-दहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. मंटू यादव गिरोह पर शकउक्त दोनों चोरी की घटनाओं में पुलिस बरारी के मंटू यादव गिरोह पर शक जाहिर कर रही है. पुलिस ने मंटू के तीन सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि मंटू किसी तरह पुलिस से नजर छुपा कर मौके से भाग निकला. मंटू पर चोरी, लूट आदि के केस दर्ज हैं.
BREAKING NEWS
एसएसपी ने पूछा, चोरी के केसों में क्या हुई कार्रवाई
– इंस्पेक्टर-थानेदार को बुलाकर दिये निर्देशसंवाददाता, भागलपुरबरारी, आदमपुर, तिलकामांझी इलाके में हुई चोरी, डकैती, लूट आदि की घटना के उद्भेदन को लेकर एसएसपी विवेक कुमार ने उक्त थाने के इंस्पेक्टर-थानेदारों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिये. एसएसपी ने बरारी थानेदार से पूछा कि डॉक्टर व डीएम के स्टेनो के घर हुई चोरी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement