18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मी की हड़ताल जारी

सन्हौला. सन्हौला अस्पताल के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी कार्य से अलग हो कर सुबह से शाम तक अस्पताल में धरना पर बैठे रहे. हड़ताली कर्मियों का नेतृत्व स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष भट्ट ने किया. आकस्मिक विभाग को छोड़ कर ओपीडी सहित अस्पताल के सारे काम बाधित रहे. इस दौरान लेखापाल धीरेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर, जितेंद्र, हसनैन, अमर, […]

सन्हौला. सन्हौला अस्पताल के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी कार्य से अलग हो कर सुबह से शाम तक अस्पताल में धरना पर बैठे रहे. हड़ताली कर्मियों का नेतृत्व स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष भट्ट ने किया. आकस्मिक विभाग को छोड़ कर ओपीडी सहित अस्पताल के सारे काम बाधित रहे. इस दौरान लेखापाल धीरेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर, जितेंद्र, हसनैन, अमर, सरयुग मंडल, एएनएमआर प्रीति कुमारी, नूतन कुमारी के अलावा सभी आशा व ममता मौजूद थे.बालक की जेब में पटाखा फटा, जख्मी सन्हौला. सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव में बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक बच्चे की जेब में पटाखा फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मो सरीद मंसूर के पुत्र मो शाहजीम (10) ने जेब में पटाखे रखे थे. वह पटाखो फोड़ रहा था. इसी दौरान उसने एक पटाखे को जलाया, लेकिन वह नहीं फटा. उसे बुझा कर उसने अपनी जेब में रख लिया. पटाखा पूरी तरह से बुझा नहीं था. कुछ देर बाद जेबर में रखे पटाखे फटने लगे. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें