18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखा चावल केना पचतै हो बाबू

भागलपुर: लाख कोशिशों के बावजूद जेएलएनएमसीएच में मरीजों के भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. एजेंसी द्वारा मरीजों को दिये जा रहे भोजन से मरीज संतुष्ट नहीं हैं. गुरुवार को 12:30 बजे इमरजेंसी वार्ड व पेइंग रूम सहित अन्य वार्डो के मरीजों को भोजन एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा था […]

भागलपुर: लाख कोशिशों के बावजूद जेएलएनएमसीएच में मरीजों के भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. एजेंसी द्वारा मरीजों को दिये जा रहे भोजन से मरीज संतुष्ट नहीं हैं. गुरुवार को 12:30 बजे इमरजेंसी वार्ड व पेइंग रूम सहित अन्य वार्डो के मरीजों को भोजन एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा था कि भोजन आ गया है ट्रॉली के पास आएं. गैलरी में ट्रॉली के पास मरीजों ने भोजन लेना शुरू कर दिया. कुछ मरीज व परिजन तो चुपचाप अपना भोजन लेकर चलते बने और कुछ प्रबंधन के खिलाफ बिना कुछ कहे मन मसोस कर चले गये.

स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के पास जब मरीजों को भोजन दिया जा रहा था तो उस वक्त कई परिजनों ने कहा कि क्या यही सूखा चावल प्रसव के मरीजों को खिलाया जायेगा. ऐसा भोजन तो मरीज पचा भी नहीं पायेंगे. इससे मरीज को गैस और कब्ज की परेशानी होगी. आलू व पालक की सब्जी में पालक का छींटा दिखता है सिर्फ आलू ही है. दाल में चना व मसूर की दाल और एक छेना (मिठाई) दिया गया. सीमा देवी, सुरेश कुमार, नंद किशोर मंडल एवं मनोरमा देवी ने कहा कि सब्जी भी ठीक नहीं है.

इनकी शिकायत थी कि जब सरकार इतने पैसे खर्च कर रही है तो मरीजों के हिस्से की हकमारी एजेंसी क्यों कर रही है. इस संबंध में एजेंसी संचालक पवन गुप्ता ने बताया कि चावल थोड़ा सूखा था पर दाल में खराबी नहीं थी. आज मैंने खुद भोजन को चखा है. उसके बाद मरीजों को साढ़े ग्यारह बजे से बांटना शुरू किया गया. दो-चार दिन पहले दो मरीजों ने शिकायत की थी कि भोजन ठीक नहीं मिलता है पर वह भी तब किया गया जब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इस पूरे मामले पर अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि मुङो जो शिकायत मिली थी उस पर मैंने शो कॉज संबंधित एजेंसी से पूछा है. उन्हें फिर कहा जायेगा कि वे भोजन की गुणवत्ता में हर हाल में सुधार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें