बाल अनलोड करने के क्रम में घटी घटनामिट्टी खोदकर बच्चे को शव को निकाला गयाफोटो: 1 पूर्णिया 20,21,22,23,24,25परिचय: विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, रूपौलीट्रक (हाइवा डंपर ट्रक) पलटने व उसके नीचे दबने से दो बच्चे व दो गाय की मौत हो गयी. इसके साथ ही तीन अन्य घायल हो गये. ट्रक के नीचे और बच्चों के दबे रहने की आशंका है. घटना लगभग 3.30 बजे अपराह्न की है. यह घटना गोरियर पंचायत से गद्दीघाट जाने वाली सड़क पर घटी. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने मिट्टी खोद कर दोनों बच्चों के शव को निकाला. मृतक की पहचान गुलशन कुमार (12 वर्ष) पिता हिरण राय एवं मृतक बच्ची की मुस्कान कुमारी (10 वर्ष) पिता शंकर राय निवासी गोरियर के रूप में हुई. इसके अलावा घटना में दो गाय की भी मौत हो गयी. अन्य तीन घायलों को रेफरल अस्पताल रूपौली में भरती कराया गया है. घटना के बारे में बताया गया है कि बालू लोडेड हाइवा (डंपर ट्रक) ट्रक पुल पार करने की कोशिश कर रहा था. ड्राइवर गाड़ी को बैक करने लगा. डंपर चालक बैक कर बालू अनलोड करने के लिए डाला को हाइड्रोलिक के सहारे ऊपर उठाया. डाले को उठाते ही ट्रक का पहिया जमीन में धंस गया और पलट गया. जिस जगह घटना घटी, उस स्थान पर मवेशी का बथान था. हाइवा ट्रक को अनलोड होते देखने के लिए कई स्थानीय बच्चे भी वहां पहुंच गये थे. इसी क्रम में ट्रक के पलटने से बच्चे और मवेशी उसके नीचे दब गये. स्थानीय लोगों को पलटे ट्रक के नीचे और भी बच्चों के दबनेे की आशंका है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. हाइवा डंपर (बीआर 10 यू) कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया गया है.
BREAKING NEWS
ट्रक पलटा,दो बच्चे व दो मवेशी की मौत, तीन घायल
बाल अनलोड करने के क्रम में घटी घटनामिट्टी खोदकर बच्चे को शव को निकाला गयाफोटो: 1 पूर्णिया 20,21,22,23,24,25परिचय: विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, रूपौलीट्रक (हाइवा डंपर ट्रक) पलटने व उसके नीचे दबने से दो बच्चे व दो गाय की मौत हो गयी. इसके साथ ही तीन अन्य घायल हो गये. ट्रक के नीचे और बच्चों के दबे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement