21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो की पसंद का होगा भाजपा का सीएम उम्मीदवार : शाहनवाज

भागलपुर: बिहार में मुख्यमंत्री भाजपा का ही उम्मीदवार होगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की जनता की पसंद का होगा. नमो जिसे पसंद करेंगे बिहार की जनता भी उन्हें ही पसंद करेगी. उक्त बातें रविवार को तिलकामांझी स्थित अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही. […]

भागलपुर: बिहार में मुख्यमंत्री भाजपा का ही उम्मीदवार होगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की जनता की पसंद का होगा. नमो जिसे पसंद करेंगे बिहार की जनता भी उन्हें ही पसंद करेगी. उक्त बातें रविवार को तिलकामांझी स्थित अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू-नीतीश ऊहापोह में हैं कि गंठबंधन करें या नहीं. उनके मन में है कि अकेले-अकेले लड़ेंगे तो हार जायेंगे पर बिहार की जनता उन्हें मिल कर भी लड़ने पर हरायेगी.
श्री हुसैन ने बताया कि भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. हमलोग हर प्रखंड व गांव में सभा कर जनता से संपर्क कर रहे हैं, वहीं जदयू और राजद के लोग सिर्फ मुंह देख रहे हैं. वे एक दूसरे का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया है. पूरी केंद्रीय टीम का मिशन बिहार ही है.

पार्टी और सभी बिहारी नेताओं के लिए भी बिहार प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. चुनाव में गंठबंधन को लेकर उन्होंने बताया कि गंठबंधन में नये साथी जुड़ सकते हैं, पर पुराने को भी नहीं छोड़ेंगे. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की देख-रेख व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्य नारायण सिंह के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि इससे पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. स्वर्गीय सिंह ने अपने कार्यकाल में पार्टी को सिर्फ दिया है, पार्टी ने उन्हें कभी कुछ नहीं दिया. इस मौके पर नवगछिया जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, डॉ मृणाल शेखर, मोंटी जोशी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें