– मामला प्राथमिक विद्यालय मीरनचक जगदीशपुर का प्रधानाध्यापिका के पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर के बीइओ ने प्राथमिक विद्यालय मीरनचक की प्रभारी प्रधानाध्यापिका वीणा सिन्हा के पति केके दासके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बीइओ ने केके दास पर मारपीट करने और शिक्षकों का प्रमाणपत्र फाड़ने का आरोप लगाया है. घटना 28 मई की है. प्राथमिकी में बीइओ ने पुलिस को बताया है कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका वीणा सिन्हा के पति केके दास अवैध रूप से स्कूल का संचालन करते हैं. शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर भी केके दास ने फर्जी हस्ताक्षर किया है. यह बात तब सामने आयी, जब निगरानी टीम शिक्षकों का सत्यापित शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांग रही थी. इसी दौरान केके दास बीआरसी (जगदीशपुर) में शिक्षकों के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया, जबकि हस्ताक्षर प्रधानाध्यापिका को करना था. जब केके दास द्वारा हस्ताक्षर करने का विरोध किया, तो केके दास ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बीइओ को स्कूल की प्रधानाध्यापिका व उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद बीइओ ने प्रधानाध्यापिका और उसके पति के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. डीपीओ स्थापना ने घटना की जानकारी निगरानी टीम के अधिकारियों को भी दी है.
BREAKING NEWS
र्बीइओ से मारपीट, शिक्षकों का प्रमाणपत्र फाड़ा
– मामला प्राथमिक विद्यालय मीरनचक जगदीशपुर का प्रधानाध्यापिका के पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर के बीइओ ने प्राथमिक विद्यालय मीरनचक की प्रभारी प्रधानाध्यापिका वीणा सिन्हा के पति केके दासके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बीइओ ने केके दास पर मारपीट करने और शिक्षकों का प्रमाणपत्र फाड़ने का आरोप लगाया है. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement