25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्शीश मांगने गये किन्नर को चाकू घोंपा

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ खटिक टोला में बच्च जन्म होने पर शुक्रवार को बख्शीश मांगने गये एक किन्नर को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी फूलो किन्नर का इलाज अस्पताल में हुआ. चाकूबाजी में फूलो की ठुड्डी कट गयी है. जख्मी किन्नर ने चाकू मारने का आरोप खटिक टोला […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ खटिक टोला में बच्च जन्म होने पर शुक्रवार को बख्शीश मांगने गये एक किन्नर को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया.

जख्मी फूलो किन्नर का इलाज अस्पताल में हुआ. चाकूबाजी में फूलो की ठुड्डी कट गयी है. जख्मी किन्नर ने चाकू मारने का आरोप खटिक टोला निवासी प्रतिमा देवी के पति और बेटा पर लगाया है. उधर, प्रतिमा देवी के पक्ष से भी थाने में आवेदन देकर किन्नरों पर जबरन वसूली और छिनतई का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है. किन्नर पर हमला की सूचना मिलते ही कोलकाता, पटना के किन्नर शनिवार को भागलपुर में जुटेंगे और बैठक करेंगे. जख्मी फूलो हुसैनपुर के रहनेवाले हैं.

क्या है मामला

फूलो किन्नर ने बताया कि वह अपने सहयोगी रजनी, शोभा, मंजू के साथ प्रतिमा देवी के घर बच्च जन्म होने पर बख्शीश मांगने गयी थी. प्रतिमा के बेटी को बच्च हुआ है. हालांकि घर पहुंचने पर घरवालों ने बताया कि जच्च-बच्च अभी यहां नहीं हैं. यह सुन कर सारे किन्नर वापस लौटने लगे तो उनकी नजर घर के भीतर बैठे जच्च-बच्च पर पड़ गयी. किन्नरों ने पारंपरिक अंदाज में नाच-गान शुरू कर दिया और खुशी में घरवालों से बख्शीश की मांग करने लगे. लेकिन घरवालों ने बख्शीश नहीं दिया. सारे किन्नर निराश होकर लौटने लगे तो प्रतिमा देवी के बीज दुकान के पास फूलो पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. प्रतिमा देवी के पक्ष का कहना है कि घर में आकर किन्नर हंगामा कर रहे थे. महिला ने छिनतई का भी आरोप किन्नरों पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें