18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.50 लाख बरामद सात और हिरासत में

भागलपुर: भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती के मामले में पुलिस ने गोराडीह के रामचंद्रपुर, भैगांव में छापेमारी कर सात और लोगों को हिरासत में लिया है. रामचंद्रपुर गांव में प्रकाश यादव के यहां से पुलिस ने करीब एक लाख व अन्य स्थानों से करीब डेढ़ लाख रुपये बरामद किये हैं. […]

भागलपुर: भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती के मामले में पुलिस ने गोराडीह के रामचंद्रपुर, भैगांव में छापेमारी कर सात और लोगों को हिरासत में लिया है. रामचंद्रपुर गांव में प्रकाश यादव के यहां से पुलिस ने करीब एक लाख व अन्य स्थानों से करीब डेढ़ लाख रुपये बरामद किये हैं.

यानी कुल मिला कर पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपये बरामद किये हैं. प्रकाश पेशे से मजदूर है. पुलिस ने उसके दोनों बेटों विपिन यादव व दिलीप यादव को भी हिरासत में लिया है. विपिन ट्रैक्टर का चालक है, जबकि दिलीप घरों में पाइलिंग का काम करता है. प्रकाश को गोराडीह थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है, जबकि उसके दोनों बेटों को किसी गुप्त स्थान पर रखा गया है. प्रकाश का कहना है कि उसके दोनों बेटों से भी कुछ रुपये बरामद हुए हैं. कितने रुपये मिले हैं, इसकी जानकारी नहीं है.

पैसा धान बिक्री का, पुलिस बता रही लूट का
प्रकाश के मुताबिक, पुलिस ने जो रुपये बरामद किये हैं, वह धान बिक्री का है, लेकिन पुलिस इसे बैंक लूट का पैसा बता रही है. प्रकाश ने बताया कि बुधवार शाम को डंडा बाजार से मेरे बेटे का साला मिथिलेश आया था. पुलिस मिथिलेश के बारे में भी पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, मिथिलेश शातिर अपराधी कन्हैया यादव का रिश्तेदार है. पुलिस ने भैगांव में भी छापेमारी की है और वहां से टेंपो चालक सत्तन यादव और भवेश यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि कन्हैया यादव ने अपनी बेटी की शादी भैगांव में तय की है. पुलिस ने वहां भी छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है. इसके अलावा अमरपुर, संग्रामपुर में भी छापेमारी की सूचना है. बता दें कि बिहार ग्रामीण बैंक भागलपुर की घंटाघर चौक स्थित शाखा में मंगलवार की शाम सात अपराधियों ने डाका डाला था और 49 लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था.
सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्धों की हुई पहचान
बैंक डकैती मामले में सीसीटीवी के फुटेज में कैद संदिग्धों की पहचान हो गयी है. तीन संदिग्धों की गतिविधि कैमरे में कैद हुई थी, इसमें दुर्गेश यादव (जिछो), विक्की रामपाल और अमित रजक (दोनों ऊदरू बाजार) शामिल हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, तीनों दागी रहे हैं. फिलहाल तीनों फरार हैं. पुलिस तीनों के परिजनों पर गिरफ्तारी का दबाव बना रही है. बैंक डकैती मामले में इन तीनों की क्या संलिप्तता है, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस भी इन मामलों में बहुत कुछ नहीं बता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें