18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कॉलेजों में भी खुलेगी एनएसएस इकाई

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को एनएसएस की विवि स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें एनएसएस के आठ लाख का बजट पारित किया गया. समिति ने निर्णय लिया कि संबद्ध बीएड कॉलेजों में एनएसएस इकाई खोली जायेगी. उन संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इकाई खोलने का निर्णय लिया गया, जहां नहीं है. अंतर महाविद्यालय […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को एनएसएस की विवि स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें एनएसएस के आठ लाख का बजट पारित किया गया. समिति ने निर्णय लिया कि संबद्ध बीएड कॉलेजों में एनएसएस इकाई खोली जायेगी. उन संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इकाई खोलने का निर्णय लिया गया, जहां नहीं है.

अंतर महाविद्यालय शिविर का आयोजन सितंबर में होगा. अप्रशिक्षित कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. सांसद ग्राम योजना की सफलता के लिए स्वयंसेवक अपने क्षेत्र में सहयोग देंगे. रक्तदान शिविर का दिसंबर में आयोजन होगा. छात्रओं के लिए कॉलेजों सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम आयोजित करना है. इसके लिए पांच दिन के शिविर का आयोजन किया जायेगा. विभिन्न कॉलेजों में पौधरोपण अगले माह से शुरू होगा. कॉलेज कैंपस व गोद लिये गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

21 जून को विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए प्रभात फेरी, योगासन का प्रदर्शन, संगोष्ठी का आयोजन होगा. युवाओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास में योग का योगदान व महत्व विषय पर बहुद्देशीय प्रशाल में संगोष्ठी होगी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति रमा शंकर दुबे ने की. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जयप्रकाश नारायण, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी, जीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जनार्दन शर्मा, महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात, डॉ फारुक अली मौजूद थे.
सात कॉलेजों ने आयोजित नहीं किया शिविर
राज्य के सभी विश्वविद्यालय के एनएसएस की योजनाओं की समीक्षा के लिए भी बैठक हुई. बिहार के आठ विवि के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित हुए. एनएसएस के बिहार-झारखंड के युवा पदाधिकारी दीपक कुमार मौजूद थे. बैठक में भारत सरकार का स्वच्छता मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी. तिलकामांझी भागलपुर विवि में आयोजित सात दिवसीय शिविर के आयोजन की समीक्षा की गयी. सात कॉलेज में शिविर का आयोजन नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें