बक्सर सांसद ने विधिज्ञ संघ के प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय कानून मंत्री से भी हाइकोर्ट बेंच/ सर्किट कोर्ट स्थापना विषय पर मिलाने का भी प्रस्ताव दिया. स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मंडल व महासचिव विनयानंद मिश्र ने की. बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राज्य की जदयू-भाजपा की सरकार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष भागलपुर में बेंच गठन की बातें रखी थी, लेकिन यह हो नहीं पाया. विधायक सुबोध राय ने कहा कि 11 वर्ष पहले लोक सभा में उन्होंने भागलपुर में हाइकोर्ट बेंच गठन का प्रस्ताव रखा था. वर्तमान में सर्किट कोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री व कोर्ट ने अपनी सहमति दे दी है, आगे की कार्रवाई के लिए वे तैयार हैं.
उप मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि नगर निगम विधिज्ञ संघ के पास की जमीन पर भव्य मंजिल निर्माण का प्रस्ताव पटना भेज रहा है. इससे झोपड़ी में बैठ न्यायिक क्रियाकलाप करने वाले अधिवक्ता को अपना चैंबर मिल जायेगा. परिसंवाद में बिहार के 15 जिलों, 37 अनुमंडल की केंद्र स्थली भागलपुर में हाइकोर्ट बेंच/सर्किट कोर्ट का अविलंब स्थापना करने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडे, वरिष्ठ सदस्य सत्य नारायण पांडे, प्रेमनाथ ओझा, स्थापना संघर्ष समिति के प्रवक्ता ओमप्रकाश तिवारी, रतन कुमार मिश्र पंकज, जलधर मंडल, शहवाज मोहम्मद खान, नितिश मिश्र, संदीप झा, कमला कोमल आदि उपस्थित थे.