भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति प्रक्रिया 22 सितंबर के बाद शुरू होगी. परीक्षा विभाग का काम सुचारु रूप से चलाने के लिए पूर्णकालिक नियंत्रक की जरूरत महसूस करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया अपनाने पर कुलपति डॉ एनके वर्मा ने यह निर्णय लिया है. डॉ वर्मा ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक की जल्द नियुक्ति करना बहुत जरूरी है.
परीक्षा विभाग का काम अल्पकालिक नियंत्रक से संभव नहीं है, इसे फुल टाइमर कंट्रोलर चाहिए. ऐसा नहीं होने पर समस्या विकराल रूप ले लेगी. विश्वविद्यालय में 18 सितंबर तक अवकाश है. 21 व 22 सितंबर को राजभवन में कांफ्रेंस का आयोजन होगा, जिसमें कुलपति भाग लेने जायेंगे. कुलपति ने बताया कि कांफ्रेंस में भाग लेकर लौटने के बाद परीक्षा नियंत्रक नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायेंगे.
विज्ञापन के माध्यम से नियुक्ति नहीं कर सकते. फलस्वरूप कॉलेजों के प्राचार्यो से नाम मांगेंगे. प्राचार्य जिन नामों की अनुशंसा करेंगे, उनमें से एक नाम का चयन किसी निकाय के माध्यम से किया जायेगा. ऐसा भी हो सकता है कि उन नामों की सूची से एक के चयन के लिए कुलाधिपति को सूची भेजी जा सकती है.
कुलपति ने बताया कि कुलाधिपति को सूची भेजने में एक समस्या यह आ सकती है कि कहीं विलंब न हो जाये. इसलिए किसी निकाय से ही नाम का चयन करना ज्यादा सुलभ होगा. लेकिन इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले यह तहकीकात करनी होगी कि इस विश्वविद्यालय में पहले जिस परीक्षा नियंत्रक की स्थायी रूप से नियुक्ति हुई थी, वे बीआरए विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर लियन पर गये थे या स्थायी रूप से. अगर वे लियन पर गये होंगे, तो नियुक्ति नहीं की जा सकती है.