भागलपुर/बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के विश्वम्भरचक के पास ट्रैक्टर ने एक बाइक को धक्का मार दिया. इसमें बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि पीछे बैठी महिला की मौत इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल अमरपुर में हो गयी. दोनों मृतक में शेखर लाल नाथनगर का बताया जा रहा है.
जबकि महिला भागलपुर के इशाकचक की रहनेवाली बतायी जा रही है. चर्चा है कि यह दोनों व्यक्ति एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस में एजेंट का भी काम करते थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार बांका की ओर से अमरपुर की तरफ जा रहे थे. मोटरसाइकिल से बरामद कागजात पर पिपरपांती काली स्थान रोड, नाथनगर, भागलपुर के शेखर कुमार लाल नाम लिखा हुआ है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव को हटाने व जाम को तोड़वाने का प्रयास किया.