तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : कोतवाली थाने में रीमा देवी.- सिपाही की पहली पत्नी पहुंची सिटी एएएसपी के पास- एक पैर से नि:शक्त है रीमा देवी- बेतिया जिले में पदस्थापित है सिपाही पंकज रजक- साहेबगंज बिंद टोली में है रीमा का ससुरालसंवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज बिंद टोली निवासी पंकज रजक को सिपाही की नौकरी लगी, तो वह अपनी नि:शक्त पत्नी को छोड़ दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है. पंकज बेतिया जिला बल में पदस्थापित है. सोमवार को सिपाही की पत्नी रीमा देवी अपने पति की शिकायत लेकर सीधे सिटी एएसपी वीणा कुमारी के पास पहुंची. सिटी एएसपी ने ललमटिया थाने को मामले की जांच का निर्देश दिया है. रीमा ने बताया कि गोसाईंदासपुर में उसका मायका है. 2012 में पंकज से उसकी शादी हुई थी. उस समय पंकज बेरोजगार था, लेकिन 2013 में पंकज की सिपाही में नौकरी लग गयी. वह बेतिया चला गया. इस दौरान नवगछिया की एक लड़की के साथ वह दूसरी शादी की योजना बना रही है. इसकी भनक जब रीमा को लगी, तो उसने विरोध किया. इस कारण उसके साथ मारपीट भी की गयी. रीमा ने बताया कि उसे एक बच्चा भी है.
BREAKING NEWS
नौकरी लगी तो दूसरी शादी करने की फिराक में सिपाही
तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : कोतवाली थाने में रीमा देवी.- सिपाही की पहली पत्नी पहुंची सिटी एएएसपी के पास- एक पैर से नि:शक्त है रीमा देवी- बेतिया जिले में पदस्थापित है सिपाही पंकज रजक- साहेबगंज बिंद टोली में है रीमा का ससुरालसंवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज बिंद टोली निवासी पंकज रजक को सिपाही की नौकरी लगी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement