17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर उपस्थिति कम, बीएलओ गायब

शाहकंुड. प्रखंड क्षेत्र में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में मतदान केंद्रों पर लोगों की उपस्थिति नाम मात्र की रही. इसका कारण सूचना का अभाव बताया जा रहा है. शाहकंुड मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय हरपुर में कहीं दोपहर बाद तो कहीं दोपहरण बात तीन बजे ही मतदान केंद्र से बीएलओ गायब थे. […]

शाहकंुड. प्रखंड क्षेत्र में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में मतदान केंद्रों पर लोगों की उपस्थिति नाम मात्र की रही. इसका कारण सूचना का अभाव बताया जा रहा है. शाहकंुड मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय हरपुर में कहीं दोपहर बाद तो कहीं दोपहरण बात तीन बजे ही मतदान केंद्र से बीएलओ गायब थे. इस कारण पुनरीक्षण का कार्य खानापूर्ति की भेंट चढ़ गयी. कमोवेश सभी मतदान केंद्रों की यही स्थिति थी. बीडीओ विजय कुमार सौरव ने प्रखंड के 112 मतदान केंद्रों के पुनरीक्षण कार्य के लिए प्रत्येक 11 बूथ पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. बीडीओ ने बताया कि केंद्र पर बीएलओ के अनुपस्थित रहने की उन्हें सूचना नहीं है. शाहकंुड के बीएलओ भोजन करने गये होंगे. सहायक तकनीकी प्रबंधक से स्पष्टीकरणशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड कृषि कार्यालय में र्कारत सहायक तकनीकी प्रबंधक शमशेर उद्दीन के बिना सूचना के कार्यालय से तीन दिनों से अनुपस्थित रहने पर बीएलओ सोहन प्रसाद सिंह ने स्पष्टीकरण पूछा है. बीएलओ ने बताया कि अनुपस्थित रहने से फसल क्षतिपूर्ति वितरण का कार्य बाधित हुआ है. भाजयुमो की बैठक शाहकंुड. भाजयुमो के अध्यक्ष ललन झा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक डोहराडीह में हुई. इसमें सदस्यों ने सोमवार से प्रत्येक पंचायत में संपर्क महाअभियान चलाने का निर्णय लिया. बैठक में गुंजन कुमार, रौशन कुमार, दीपक झा, रोहित कुमार, पीयूष मिश्रा आदि मौजूद थे. पैक्स अध्यक्ष की मनमानी की शिकायत शाहकंुड. कपसौना पैक्स के सदस्य नरहरी दास सहित सात लोगों ने डीएम का आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष पर मनमाने ढंग से कार्य करने की शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें