23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी के भूविस्थापितों ने किया ट्रैक जाम

प्रतिनिधि, कहलगांवएनटीपीसी के भूविस्थापितों ने महिलाओं व बच्चों के साथ शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से गोपालपुर बजरंगबली स्थान के समीप रेल ट्रैक जाम कर दिया. भूविस्थापितों का कहना था कि 13 जुलाई 1985 को बिहार के मुख्यमंत्री के कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी भूविस्थापितों को एनटीपीसी परियोजना में […]

प्रतिनिधि, कहलगांवएनटीपीसी के भूविस्थापितों ने महिलाओं व बच्चों के साथ शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से गोपालपुर बजरंगबली स्थान के समीप रेल ट्रैक जाम कर दिया. भूविस्थापितों का कहना था कि 13 जुलाई 1985 को बिहार के मुख्यमंत्री के कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी भूविस्थापितों को एनटीपीसी परियोजना में स्थायी नौकरी दी जायेगी. इनमें 66 गांवों में 4246 भूविस्थापित हैं. इनमें से 90 प्रतिशत भूविस्थापितों को नौकरी नहीं मिली है. दोपहर बाद करीब दो बजे दंडाधिकारी मनरेगा जेइ रंजन कुमार, वंशीपुर के सरपंच अशोक कुमार चौधरी, एनटीपीसी के महाप्रबंधक (ओ एंड एम) टी गोपाल कृष्णा व अन्य पदाधिकारियों ने भूविस्थापितों से वार्ता की. इसमें तय किया गया कि जून 2015 के बरसात में कराये जाने वाले कार्य में भूविस्थापितों द्वारा दी गयी सूची से सौ अकुशल संविदा श्रमिकों को संवेदकों के अंतर्गत चार माह लिए काम दिया जायेगा. वार्ता के बाद भूविस्थापितों ने 2:30 बजे जाम हटाया. जाम करने वालों में अनिल कुमार यादव, गजेंद्र कुमार सिंह, राजकिशोर यादव, खुर्शीद खान, छोटू कुमार यादव, विजय यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें