23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड की एकडारा पंचायत के ग्राम पंचायत कुर्मीचक वार्ड नंबर-14 में मनरेगा के तहत चल रहे डांड़ खुदाई कार्य का निरीक्षण मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार व पंचायत तकनीकी सहायक अरुण कुमार ने किया. इस कार्य में पंचायत के निबंधित 120 मजदूरों खासकर महादलित परिवारों के महिला व पुरुष परिवारों के द्वारा कार्य […]

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड की एकडारा पंचायत के ग्राम पंचायत कुर्मीचक वार्ड नंबर-14 में मनरेगा के तहत चल रहे डांड़ खुदाई कार्य का निरीक्षण मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार व पंचायत तकनीकी सहायक अरुण कुमार ने किया. इस कार्य में पंचायत के निबंधित 120 मजदूरों खासकर महादलित परिवारों के महिला व पुरुष परिवारों के द्वारा कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि 15 सौ फीट लंबा एवं 30-40 फीट चौड़ा डांड़ की खुदाई हो रही है. इससे सिंचाई की सुविधा मिलेगी. ग्रामीणों की मांग पर डांड़ में छठ घाट के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया जायेगा. एमएलसी ने किया क्षेत्र का दौरा कहलगांव. कहलगांव प्रखंड की कई पंचायतों में एमएलसी मनोज यादव ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दौरा किया. श्री यादव ओगरी, श्यामपुर, वंशीपुर, सिया, लगमा, कैरिया आदि गये, जहां उन्होंने कहा कि छह वर्षों में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को हक दिलाने का काम किया. उन्होंने बताया कि बटेश्वर स्थान में पीएचइडी मंत्री से बात कर बोरिंग के साथ पानी टंकी लगवाने का आग्रह किया है. उनके साथ जिप उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, जिप सदस्य सुनील पासवान, उदय भारती, प्रमुख रानी देवी, उपप्रमुख विनोद यादव, जनार्दन आजाद, रामविलास पासवान, वार्ड सदस्य आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें