इस दौरान कलावती ने पति से झगड़ा होने की बात बतायी. सुनीता देवी के अनुसार रविवार सुबह जब उसने बात करने के लिए कलावती को फोन किया, तो बात नहीं हो पायी. अनहोनी की आशंका पर वह देवधा गांव पहुंची. वहां उसने देखा कि बहन के ससुराल के सभी लोग गायब थे. उसकी बहन व उसका बच्च भी नहीं था. पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी बहन की मौत हो गयी है.
शव के संबंध में पता चला कि ससुरालवालों ने लाश गायब कर दिया है. बच्चे के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि वह भी गंभीर रूप से झुलसा है और उसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है. पीड़ित बहन ने इसकी शिकायत बाथ थाना की पुलिस से की. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जेपी यादव घटनास्थल पहुंचे. वहां एक घर से गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को बरामद किया. उसे बेहतर इलाज के लिए ननिहाल के लोग ले गये. इस संबंध में पति वीरज मंडल, देवर धन्ना मंडल व मन्ना मंडल और सास मीरा देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी व कलावती के लाश के लिए छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी. जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था. जब से उसे बच्च हुआ, तब से वह कुछ ज्यादा ही पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था. वह नाजायज संबंध का आरोप लगाता था.