फोटो- मुंगरे दूसरे व बांका की टीम तीसरे स्थान पर रहीप्रतिनिधि, शाहकंुडशाहकंुड के होली एंजेल्स मॉडल स्कूल झिटकिया में आयोजित नौवीं राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता (मार्शल आर्ट) में भागलपुर की टीम ने 216 अंक हासिल कर ट्रॉफी पर पर कब्जा कर लिया. भागलपुर की टीम ने 25 स्वर्ण, 18 रजत व 12 कांस्य पदक हासिल किये. दूसरे स्थान पर मंुगेर की टीम रही. इसे 6 स्वर्ण, तीन रजत के साथ 39 अंक मिले. तीसरे स्थान पर बांका की टीम रही, जिसे 4 स्वर्ण, दो रजत, चार कांस्य सहित 34 अंक प्राप्त हुए. चौथे स्थान पर जहानाबाद की टीम रही, जिसे दो स्वर्ण तीन रजत एवं दो कांस्य पदक के साथ 23 अंक प्राप्त हुआ. पांचवें स्थान पर रही गया की टीम को एक स्वर्ण, एक रजत के साथ आठ अंक मिले. पूर्वी चंपारण की टीम अंतिम पायदान पर रही, जिसे एक रजत व तीन कांस्य पद के साथ 9 अंक प्राप्त हुए. मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में होली एंजेल्स मॉडल स्कूल के खिलाडि़यों ने 9 स्वर्ण पदक जीते. मुए थाई खेल संघ के अध्यक्ष सैयद साह हसन मानी ने खिलाडि़यों को अंग वस्त्र भेंट कर पुरस्कार दिये. श्री हसन मानी ने गांव में खेल के प्रति युवाओं का उत्साह देख प्रसन्नता जतायी. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जेएस एजुकेशन के संयोजक राजीवकांत मिश्रा ने खिलाडि़यों की हौसला अफजाई की. श्री मिश्र ने कहा कि गांव स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन से गांव के युवाओं में भी खेल के प्रति जागरूकता आयेगी. उन्होंने होली एंजेल्स स्कूल के खिलाडि़यों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर राज्य संघ के सचिव राजेश कुमार साह, संयोजक डॉ मुकेश सिन्हा, चीफ जज मनोज कुमार राय, संतोष कुमार, अशफाक अहमद, मोती रंजन, अनन्या वर्मा, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुए थाई प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम बनी चैंपियन
फोटो- मुंगरे दूसरे व बांका की टीम तीसरे स्थान पर रहीप्रतिनिधि, शाहकंुडशाहकंुड के होली एंजेल्स मॉडल स्कूल झिटकिया में आयोजित नौवीं राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता (मार्शल आर्ट) में भागलपुर की टीम ने 216 अंक हासिल कर ट्रॉफी पर पर कब्जा कर लिया. भागलपुर की टीम ने 25 स्वर्ण, 18 रजत व 12 कांस्य पदक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement