भागलपुर: डीएम प्रेम सिंह मीणा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रत्येक बूथ पर महिला मतदाता को जोड़ने में सहयोग देने की अपील की है. मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में डीएम श्री मीणा ने कहा कि मतदाता सूची के लिंगानुपात को जनसंख्या के लिंगानुपात के समतुल्य लाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 18-19 आयु वर्ग की कम से कम 20 महिला मतदाताओं को निबंधित करने की आवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2014 को आधार तिथि मान कर दो सितंबर को निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है. एक अक्तूबर तक दावा व आपत्ति प्राप्त करने के साथ-साथ वोटर लिस्ट में नये नाम जोड़ने का कार्य भी होगा. प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निष्पादन 15 नवंबर तक कर छह जनवरी 2014 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.
बैठक में विभिन्न राजनीति दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में निबंधित कुछ मतदाताओं के फोटो युक्त पहचान पत्र (इपिक) नहीं मिलने की बात उठायी. इस पर बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पटना से प्राप्त होते ही इपिक का वितरण किया जायेगा. बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल यू सहित अन्य राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि, विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.