– एसएसपी के निर्देश पर महिला थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी- नाथनगर की रहने वाली है छात्रा, कहलगांव में है ननिहाल- एक मार्च को लड़की के ननिहाल में ही घटनासंवाददाता, भागलपुरकहलगांव थाना क्षेत्र के भदई गांव में मैट्रिक की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना एक मार्च की है. पीडि़ता मामले की शिकायत लेकर परिजनों के साथ महिला थाना आयी थी, लेकिन उसे थाने से भगा दिया गया था. गुरुवार को पीडि़ता एसएसपी विवेक कुमार से मिली. एसएसपी के निर्देश पर अंतत: महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छात्रा मूलत: नाथनगर की रहनेवाली है और कहलगांव के भदई गांव में उसका ननिहाल है. घटना उसके ननिहाल में ही हुई है. छात्रा के मुताबिक, वह मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर कहलगांव में कोचिंग करती है. इस दौरान वह अपनी सहेली के साथ कोचिंग आती-जाती है. इसी क्रम में लगमा गांव का निक्कू उर्फ ओम गुप्ता अक्सर उसका पीछा करता था. छात्रा ने जब अपने सहेली को यह बात बतायी तो सहेली ने कहा कि निक्कू अच्छा लड़का है. इसके बाद निक्कू से छात्रा की बातचीत होने लगी. एक मार्च को निक्कू छात्रा के घर के पास आया और उसे यह कह कर बुलाया कि सहेली उसे बुला रही है. निक्कू, छात्रा को लेकर बाइक से एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा ने परिजनों इस बात की जानकारी दी. इसके बाद सारे लोग महिला थाना आये, लेकिन वहां केस न लेकर उसे दुत्कार कर पीडि़ता और उसके परिजनों को भगा दिया गया. उधर, गांव में केस न करने का दबाव भी आरोपी पक्ष की ओर से बनाया जाने लगा. इसके बाद एसएसपी से जाकर पीडि़ता और उसके परिजन मिले.
BREAKING NEWS
मैट्रिक की छात्रा से दुष्कर्म, पीडि़ता को थाने से भगाया
– एसएसपी के निर्देश पर महिला थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी- नाथनगर की रहने वाली है छात्रा, कहलगांव में है ननिहाल- एक मार्च को लड़की के ननिहाल में ही घटनासंवाददाता, भागलपुरकहलगांव थाना क्षेत्र के भदई गांव में मैट्रिक की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना एक मार्च की है. पीडि़ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement