18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत मीटर रीडरों ने की पुर्नबहाली की मांग

प्रतिनिधि, किशनगंजशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीटर रीडर को कार्य मुक्त किये जाने की खबरों के बाद जिले के मीटर रीडरों ने बिहार स्टेट पावर कंपनी के मुख्य प्रबंधक निदेशक को पत्र लिख कर पुनर्विचार करने की मांग की है. इस मौके पर मीटर रीडरों का कहना था कि मीटर रीडरों के अथक परिश्रम […]

प्रतिनिधि, किशनगंजशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीटर रीडर को कार्य मुक्त किये जाने की खबरों के बाद जिले के मीटर रीडरों ने बिहार स्टेट पावर कंपनी के मुख्य प्रबंधक निदेशक को पत्र लिख कर पुनर्विचार करने की मांग की है. इस मौके पर मीटर रीडरों का कहना था कि मीटर रीडरों के अथक परिश्रम के कारण आज राजस्व वसूली का आंकड़ा चार करोड़ को पार कर गया है. परंतु विगत दिनों विभाग द्वारा विज्ञान प्रकाशित कर नये सिरे से मीटर रीडरों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसमें गणित व स्नातक होने के साथ-साथ छह माह का कंप्यूटर ज्ञान होना आवश्यक बताया गया है. परंतु जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश मीटर रीडर उपरोक्त पात्रता को पूरा नहीं कर सकते हंै. नतीजतन उनकी छंटनी होना तय माना जा रहा है तथा उनके समक्ष रोजी-रोटी के लाले पड़ जायेंगे. इस मौके पर मीटर रीडरों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर उनकी छंटनी की जाती है तो वे आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. इस मौके पर कृष्ण नंदन वैद्य, कमल सिंह, मोनू पासवान, विजय पासवान, राजू गुप्ता, श्यामल सिंह, खालिद अंसारी, रामू पासवान, देवेश सिंह, रंजीत शर्मा सहित कई मीटर रीडर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें