इसे लेकर जीरोमाइल थाना की पुलिस मंगलवार को टीएनबी कॉलेज भी गयी थी. वहां आशीष के बारे में पुलिस ने जानकारी ली. जीरोमाइल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि आशीष आनंद के दोस्तों का पता लगाया जा रहा है. आशीष की दोस्ती किन लोगों से है. इसकी भी जानकारी जुटायी जा रही है. फिलहाल आशीष के मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया गया है. हालांकि मामले की जांच करने के बाद प्रथम दृष्टि में प्रेम -प्रसंग का मामला प्रकाश में आ रहा है.
इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. विनोद कुमार ने बताया कि आशीष आनंद उनका इकलौता पुत्र है. परिवार का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है. आशीष की किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है. गायब होने के बाद से कोई फोन भी नहीं आया है. पुत्र के गायब होने पर मां मंजु सिंह का रो -रो कर बुरा हाल है. घर में खाना तक नहीं बन रहा है. सारे रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गयी मगर कोई पता आशीष आनंद का नहीं लग पाया है. पुत्र के साथ कोई अनहोनी घटना नहीं घटी हो, इसे लेकर परिवार के लोग डरे हुए हैं. आशीष की जल्द बरामदगी के लिए विनोद कुमार ने एसएसपी से गुहार लगायी है. मालूम हो कि शनिवार को आशीष आनंद कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था. उसके बाद से लापता हो गया. आशीष का मोबाइल भी बंद आ रहा है. आशीष के पिता विनोद कुमार पीएचइडी विभाग में जिला समन्वयक पद पर कार्यरत हैं.