भागलपुरः बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का पीजी महिला छात्रवास परिसर की साफ-सफाई की गयी. 10-12 छात्रएं रहने भी आ गयीं. दोपहर बाद तक हॉस्टल कर्मी साफ -सफाई में लगे हुए थे.
चारों तरफ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. छात्रवास की सड़कें बाढ़ के कारण बदहाल हो गयी हैं. हॉस्टल के मुख्य गेट पर बाढ़ आने से पहले विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन द्वारा पाइप मरम्मत को लेकर की गयी खुदाई अब तक भरे नहीं जाने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. हॉस्टल संख्या एक, तीन, चार व ओबीसी को दोपहर तक साफ कर रहने लायक बना दिया गया था.
हॉस्टल संख्या एक में पानी नहीं घुसने के कारण ज्यादा परेशानी नहीं हुई. हॉस्टल संख्या दो में अंतिम रूप से साफ-सफाई की जा रही थी. डॉ किरण सिंह ने बताया कि महापौर दीपक भुवानियां की पहल पर नगर निगम की ओर से हॉस्टल संख्या तीन व चार में फॉगिंग करायी गयी. दूसरी ओर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में दरुगध के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.