25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद के लिए खेलें : कुलपति

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा ने कहा कि छात्रों व उनके व्यक्तित्व विकास के लिए खेल की भूमिका अहम है. खेल आनंद के लिए होता है. इसे आनंद के साथ खेलें, न कि जीत व हार के लिए. उन्होंने कहा कि मैच में एक तरह का परिधान यह संदेश देता है […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा ने कहा कि छात्रों व उनके व्यक्तित्व विकास के लिए खेल की भूमिका अहम है. खेल आनंद के लिए होता है. इसे आनंद के साथ खेलें, न कि जीत व हार के लिए. उन्होंने कहा कि मैच में एक तरह का परिधान यह संदेश देता है कि हम न तो किसी जाति के हैं और न ही किसी धर्म के. खिलाड़ी इस पवित्रता को बरकरार रखें. डॉ वर्मा सोमवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित गणपतराय सलारपुरिया मेमोरियल इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. टूर्नामेंट के पहले दिन पीजी एथलेटिक्स यूनियन बनाम महादेव सिंह कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ.

इससे पूर्व कुलपति ने प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन की बॉलिंग पर बल्लेबाजी के बाद टॉस किया और मैच आरंभ करने की घोषणा की. प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता अब घर-घर में है. यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही उनकी कामना है. डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि यह प्रतिभा के सम्मान का अवसर है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल भावना से जीवन जीएं, कभी परेशानी नहीं होगी.

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने कहा कि बाढ़ व अन्य कई कारणों से खेल कैलेंडर के मुताबिक मैच के आयोजन में विलंब हुआ और कई खेल बाधित भी हुआ. पर यह खुशी की बात है कि इस बार क्रिकेट से मैच की शुरुआत हुई है. परिषद के पूर्व सचिव डॉ पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि खेल भाईचारे का संदेश देता है, इसे खेल भावना से खेलें. टूर्नामेंट के आयोजक मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

इस मौके पर एथलेटिक्स यूनियन के अध्यक्ष डॉ एके दत्ता, टूर्नामेंट के आयोजन सचिव डॉ एके तिवारी, परिषद के सदस्य डॉ केष्कर ठाकुर, महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात, विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद, डॉ ब्रजभूषण तिवारी, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ एसएन पांडे, आयोजन सचिव राजेश नंदन, डॉ मेहर खान, डॉ अजय कुमार सिंह, शशि रश्मि, रवींद्र पाल सिंह, अभिमन्यु, अशोक पंडित, जमशेद, राघवेंद्र झा, जावेद, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ दिपो महतो, डॉ प्रतिभा राजहंस, डॉ रामसेवक सिंह, विवि महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें