21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहपुरा में समस्याओं की कमी नहीं

– कहीं बांस पर बिजली तार, तो कहीं पानी के लिए दौड़-धूपफोटो नंबर: मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरबरहपुरा उत्तर टोला में लोग जहां बांस पर बिजली का तार ले जाने को मजबूर हैं वहीं पानी के लिए छोटी मसजिद की बोरिंग पर निर्भर हैं. बच्चों को मदरसा जाने के लिए गंदे रास्ते से गुजरना पड़ता है. कमालिया मदरसा […]

– कहीं बांस पर बिजली तार, तो कहीं पानी के लिए दौड़-धूपफोटो नंबर: मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरबरहपुरा उत्तर टोला में लोग जहां बांस पर बिजली का तार ले जाने को मजबूर हैं वहीं पानी के लिए छोटी मसजिद की बोरिंग पर निर्भर हैं. बच्चों को मदरसा जाने के लिए गंदे रास्ते से गुजरना पड़ता है. कमालिया मदरसा जाने का रास्ता कीचड़ भरा है. सड़क का पक्कीकरण हो जाये, तो समस्या दूर हो जायेगी.सैयद मो सन्नी एजाजबरहपुरा उत्तर टोला में नाली का निर्माण नहीं हुआ, जिससे पानी निकासी नहीं हो पाता है. पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है.मो राजूछोटी मसजिद से पानी लाते हैं. यहां भी भीड़ लगती है. यहां पर जलापूर्ति व्यवस्था नहीं है. इस कारण यहां से पानी ले जाने को विवश हैं.रेशमा बिजली का तार बांस पर खींचा गया है. बारिश व आंधी में गिरने का डर बना रहता है. तार गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.नाजमा खातूनबिजली का पोल नहीं लगाया गया है. अधूरी सड़क बनी है. नाली तो बनायी ही नहीं है. बरसात में रास्ता कीचड़मय हो जाता है.ताजदार आलम बिजली का पोल नहीं है. पानी की समस्या चारों ओर है, जिससे दूर-दूर तक पानी लाने जाना पड़ता है. मुहल्ले में 200 परिवार रहते हैं. मो मेहसरपांच सौ उपभोक्ताओं के लिए एक ट्रांसफार्मर है. बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाता है और क्षेत्र में अंधेरा कायम हो जाता है.सैयद सबाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें