फोटो विद्या सागर : संवाददाता भागलपुर : जिला हॉकी संघ के बैनर तले शुक्रवार से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को शाह मंजिल खलीफाबाग में बैठक हुई. संगठन के अध्यक्ष सैयद शाह हसन मानी ने अध्यक्षता की. संगठन के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 जिलों की टीमें भाग लेने की संभावनाएं हैं. पटना व आरा की बालिका टीम पहुंच चुकी है. टीम के रहने व खाने की व्यवस्था टीएनबी कॉलेज गर्ल्स होस्टल में की गयी है. प्रतियोगिता का फाइनल 10 मई को होगा. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एमके कौशिक व इंडियन हॉकी संघ के मुश्ताक अहमद के आने की संभावना है. प्रतियोगिता में नेशनल रेफरी इकबाल भूमिका निभायेंगे. संगठन के सचिव राजेश साह ने बताया कि जिले में हॉकी खेल का प्रचार -प्रसार हो. जिले में हॉकी एकेडमी खोले जाये. इसे लेकर पहली बार हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में सैयद शाह हसन मानी, मुकेश कुमार, डॉ राजीव, अंशु श्रीवास्तव, संदीप कुमार, मदन मोहन कृष्णा, संदीप कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विवि स्टेडियम में सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता आज से
फोटो विद्या सागर : संवाददाता भागलपुर : जिला हॉकी संघ के बैनर तले शुक्रवार से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को शाह मंजिल खलीफाबाग में बैठक हुई. संगठन के अध्यक्ष सैयद शाह हसन मानी ने अध्यक्षता की. संगठन के उपाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement